1 min read

नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान, डिजिटल एफआईआर ऐप से जनता को मिलेगी त्वरित न्याय सुविधा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान, डिजिटल एफआईआर ऐप से जनता को मिलेगी त्वरित न्याय सुविधा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) नए आपराधिक कानूनों की जानकारी आमजन को देने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की शाम बस स्टेशन स्थित महिला सहायता केंद्र पिंक बूथ पर सायं 6 बजे तथा रात्रि 8 बजे स्थानीय महिला थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम व बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने की।

बैठक में क्षेत्राधिकारी राय व थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र देव सिंह ने उपस्थित लोगों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख बातें बताते हुए कहा कि अब आम नागरिक अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कहीं से भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए डिजिटल एफआईआर ऐप विकसित किया गया है, जिससे पुलिस प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और न्याय प्रक्रिया में गति सुनिश्चित होगी।
सीओ राय ने कहा कि पुलिस विभाग अपराधों के प्रति शून्य टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। अब महिलाओं से जुड़े अपराधों में त्वरित एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गवाहों तथा पीड़ितों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी लिए जा सकेंगे, जिससे जांच प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी तथा संवेदनशील बनेगी।
उन्होंने बताया कि नए कानूनों में गंभीर अपराधों के लिए कठोर दंड का प्रावधान किया गया है। सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को 20 वर्ष तक की सजा तथा आतंकवाद से संबंधित मामलों में न्यूनतम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है। साथ ही साइबर अपराध, बच्चों के शोषण, ऑनलाइन धोखाधड़ी, चैन स्नेचिंग, भीख मंगवाने और भीड़ हिंसा जैसे अपराधों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ये नए प्रावधान दंड से न्याय की दिशा में एक ठोस कदम हैं। इससे नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और न्याय प्रक्रिया से जोड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें और डिजिटल एफआईआर ऐप का उपयोग कर अपने अधिकारों का संरक्षण करें।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।