क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

भारत रत्न पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का नगर पंचायत का आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)नगर पंचायत अंतर्गत नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार कें नेतृत्व भारत रत्न पूर्व गृह मंत्री व भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर नगर पंचायत परिसर में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण पूजन किया । तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी, सभासदगण, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडरनगर व सफाई नायक सफाई कर्मचारी आदि का जुलूस नगर भ्रमण हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम से गूंज उठा दुद्धी नगर । तत्पश्चात नगर पंचायत परिसर में जुलूस पहुंचा। जहाँ नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन नें कहाँ की 1947 की आजादी के उपरांत भारत छोटे-छोटे रियासतों में बांटा था जिसे भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल नें एक करने का सराहनीय प्रयास किया। तत्कालीन समय में जम्मू कश्मीर के रियासत के राजा स्वतंत्र राज्य चाहते थे और पाकिस्तान द्वारा आक्रमण करने पर भारत से सैन्य मदद मांगी जिस पर भारत के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री नें जम्मू कश्मीर से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा और तत्कालीन राजा ने भारत के साथ विलय कर दिया परंतु कुछ हिस्सा आज भी पाक अधिकृत कश्मीर के रूप में अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे में है। नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एम्बेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें कहा कि एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र के अग्रदूत अखंड भारत कें प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नें 565 खंडित रियासतों कें राजाओं को एकजुट कर भारत के विभाजन से बचाने का कार्य किया। हम सभी को भी आपस में सद्भाव एकता का परिचय देखकर विकसित राष्ट्र, एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र कें लिए समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने अपनी उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोकर सशक्त भारत की नींव रखी उसी प्रकार नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को आपस में भाईचारा कें बीच जन भावनाओं का सम्मान कें साथ नैतिक कर्तव्यों का बोधकर नगर के विकास स्वच्छता पर मिलजुलकर कार्य करनी चाहिए जिससे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सपने को साकार किया जा सके। नगर अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के कार्यकाल के 8 वर्ष पर जारी संदेश पुस्तिका को सभी उपस्थित जनों को भेंट किया गया। इस मौके पर सभासद निरंजन गुप्ता, राकेश आजाद, धीरज जायसवाल व शाहिद अंसारी सहित नगर पंचायत कें कर्मी आलोक कुमार जायसवाल,राम दुलारे सफाई नायक जितेंद्र कुमार व विजय कुमार सहित सफाई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
