क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*दुद्धी में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सकुशल हुई सम्पन्न।

होनहार बच्चों ने कहा अब जिले की बारी*—

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)30 अक्टूबर ब्रहस्पतिवार को भाऊराव देवरस राजकीय डिग्री कालेज के मैदान में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निखिल यादव (उपजिलाधिकारी,दुद्धी),विशिष्ट अतिथि कमलेश मोहन (चेयरमैन,दुद्धी नगर पंचायत), डॉ रामसेवक यादव( प्राचार्य,राजकीय डिग्री कालेज,दुद्धी),अजय कुमार सिंह (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज,दुद्धी),विशाल चौरसिया ( खण्ड विकास अधिकारी, दुद्धी), डॉ गौरव सिंह(चिकित्सक, सामुदायिक हॉस्पिटल,दुद्धी),प्रेमशंकर राम (खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी)ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती

के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया।इसके बाद मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम शुरुआत की घोषणा की। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।स्कूलों बच्चों की एक प्रस्तुति “आपस में प्रेम करो देशवासियों” ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।समाचार लिखे जाने तक 100 मी दौड़ बालक वर्ग में अंशू,महुली न्यायपंचायत प्रथम स्थान प्राप्त किए,नौरोज बूटबेढवा न्यायपंचायत द्वितीय स्थान पर, 100 मी बालिका वर्ग में रानी, धनौरा प्रथम स्थान,संध्या महुली द्वितीय स्थान पर आए थे।कबड्डी में बालक और बालिका दोनों वर्ग में बघाडू विजेता और बूटबेढवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खेल शिक्षक दयाशंकर,संजीव, अजीत,लोकपति वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।समापन में विशिष्ट अतिथि राकेश पाण्डेय (BEO,बभनी)ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर एआरपी उज्ज्वल मौर्य,रामसूरत,योगेन्द्र यादव, शिक्षक नीरज कुमार,शैलेश मोहन, मुसईराम,संतोष सिंह,जितेन्द्र चौबे,भोलानाथ, छविलाल,चंद्रेश मौर्य,विवेक शांडिल्य,धर्मेंद्र सिंह,श्याम बिहारी चौधरी,मनोज जायसवाल, राजेश झा, लल्लू राम,मो इलियास,मो आजम,फैज अहमद,प्रवीण द्विवेदी,राकेश शर्मा,अरुण राय,विजय गुप्ता,निरंजन,पूजा,वंदना,सविता,उमा आदि उपस्थित थे।संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।