1 min read

महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर छात्रों को 2 नवंबर तक पंजीकरण कराने का निर्देश

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर छात्रों को 2 नवंबर तक पंजीकरण कराने का निर्देश।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और एमएससी प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वे 1 नवंबर से 2 नवंबर 2025 के बीच अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर समर्थ पोर्टल एवं विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण कार्य पूर्ण कर लें।
प्राचार्य ने बताया कि छात्र अपने मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी व पासवर्ड के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इसके साथ ही उन्हें महाविद्यालय द्वारा जारी चालान और शुल्क रसीद भी अनिवार्य रूप से लानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक पंजीकरण नहीं कराने की स्थिति में इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र-छात्रा की होगी।