क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ब्रेकिंग-फॉरेस्ट कर्मी की सर्प दंश से मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी तहसील क्षेत्र दुमहान गांव के एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार मौर्या (54)पिता स्व0 महेश कुशवाहा निवासी दुमहान वन विभाग में न्यूनतम वेतन देयक कर्मी के पद पर दुद्धी वन रेंज में तैनात थे।दुद्धी रेंज में वन दरोगा रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि आज शाम के वक्त हम लोग साथ अपने कमरे पर बारिश में बैठे थे जैसे ही बारिश खुली हमारे कमरे से अशोक कुमार मौर्या बारिश खुलने के बाद बाहर दरवाजे पर निकले तो डर कर सांप सांप कह कर उछलने लगें तो लाईट के जरिये देखा गया तो लगभग दो फीट लंबाई की सांप था सांप काटकर भाग गया जब पैर में देखा गया तो पैर के दो जगहों पर सर्प दंश का निशान था।अशोक कुमार मौर्या को आनन फानन में तुरन्त मैं दुद्धी सीएचसी लाया जहां पर इलाज चल रहा था डॉक्टर वरुणा निधि ने कुछ मिनट के बाद मृत घोषित कर दिया।
