1 min read

दुद्धी पुलिस चौकी के नवागत प्रभारी हरिकेश राम आजाद हुए

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी पुलिस चौकी के नवागत प्रभारी हरिकेश राम आजाद हुए।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के नवागत कस्बे के कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम आजाद हुए,आते ही कार्यभार सम्भाला।श्री आजाद ने कहा कि नगर में कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रहेगी नगर में सभी पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।