क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रामनगर स्थित अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बभनी क्षेत्र की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से बुधवार सुबह परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रामनगर स्थित देव हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सोनी देवी पत्नी नीरज निवासी बभनी जो लगभग बीते दो वर्षों से अपने पति के साथ मायके मेदनीखाड़ थाना विंढमगंज में रह रही थीं। मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें दुद्धी कस्बे के रामनगर स्थित देव हॉस्पिटल ले गए।
परिजनों के अनुसार, जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। बुधवार सुबह करीब सात बजे डॉक्टरों ने छोटा ऑपरेशन कर मृत शिशु को निकाल दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत नाजुक बनी रही। स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने परिजनों को अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने सोनी देवी को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजन शव लेकर फिर देव हॉस्पिटल लौट आए और वहां हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पिता उदय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
