क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने कहा कि सभी दलों के पदाधिकारी मतदाता सूची में दर्ज नामों की गंभीरता से जांच करें। जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें सूची से विलोपित कराया जाए। इसी तरह जो लोग लंबे समय से निवास नहीं कर रहे हैं या अन्य किसी स्थान पर अपना नाम जुड़वा चुके हैं, उनके नाम भी हटाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वास्तविक मतदाताओं के नाम किसी भी दशा में नहीं कटने चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करें। एसडीएम यादव ने कहा कि पंचायत भवनों और अन्य सरकारी भवनों पर मतदाता पुनरीक्षण से जुड़ी सूचनाएं चस्पा की जाएं, ताकि अधिकाधिक लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद आपत्ति एवं निस्तारण की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया मतदाता सूची 2003 के आधार पर की जानी है।
इस अवसर पर भाजपा से मनोज मिश्रा, सपा से अवधनारायण यादव, कांग्रेस से सुनील व वेद प्रकाश, अपना दल (एस) से निरंजन जायसवाल सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
