क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी को जिला बनाओ’ अभियान के तहत आज 30 अक्टूबर को किसान महासम्मेलन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर नगर पंचायत हॉल दुद्धी में आज 30 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11 बजे किसान महासम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में वनाधिकार कानून के तहत आदिवासी व परम्परागत निवासियों को पुश्तैनी जमीनों का पूर्ण पट्टा देने, दुद्धी को तत्काल आदिवासी जिला घोषित करने, कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट-2002 के तहत लूटी गई जनता की पूंजी लौटाने, सभी निवासियों को मुफ्त बिजली, किसानों का दस लाख रुपये तक कर्ज माफ करने, कनहर विस्थापितों को मुआवजा व रोजगार एवं औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्रतिशत नौकरियां स्थानीयों को देने जैसी प्रमुख मांगें रखी जाएंगी।
आयोजकों ने दुद्धी क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों व बेरोजगारों से बड़ी संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।