क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी कस्बा सहित 7 उप निरीक्षक हुए स्थानांतरित।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्धेश्य से 7 उप निरीक्षको को फेर बदल कर जिमेदारिया दी गई हैं।

जिस क्रम में उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी राबर्स्टगंज से वरिष्ठ उप निरीक्ष थाना पिपरी उप निरीक्षक अमित सिंह को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी कस्बा राबर्स्टगंज व उप निरीक्षक आशुतोष राय चौकी प्रभारी महुली से चौकी प्रभारी ऊम्भा व उप निरीक्षक राम निधि थाना माची से चौकी प्रभारी महुली व उप निरीक्षक जय शंकर राय कस्बा चौकी प्रभारी दुद्धी को चौकी प्रभारी अमवार व उप निरीक्षक हरिकेश राम चौकी प्रभारी अमवार से चौकी प्रभारी कस्बा दुद्धी बनाए गये हैं तथा पुलिस सूत्रों के अनुसार यह फेर बदल बेहतर कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पुलिस में तेजी लाने को किया गया हैं।