Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
राजनीतिक दल बूथ पर नियुक्त करें एजेंट : डीएम!
सुलतानपुर – 29 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि सभी अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अवश्य करें, जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को ससमय सम्पन्न कराया जा सके।
