क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर आज 29 अक्टूबर को बैठक

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर तहसील दुद्धी में 29 अक्टूबर को बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 403-दुद्धी, सोनभद्र की अध्यक्षता में तहसील सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दुद्धी द्वारा जारी पत्रांक 43/सात–रा.नि.(कार्या.)/2025 दिनांक 28 अक्टूबर 2025 के अनुसार, इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में आगामी पात्रता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।
उपजिलाधिकारी दुद्धी ने सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों एवं सचिवों से अनुरोध किया है कि वे अपने दल से संबंधित समस्त बूथ लेवल एजेंटों (बी.एल.ए.) की सूची के साथ निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित करें।
पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी सोनभद्र को सूचनार्थ भेजी गई है, साथ ही समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी बैठक में ससमय उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।