क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ब्रेकिंग-आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ ब्रती महिलाओं व पुरुषों का शिवाजी तालाब पर आस्था का जन सैलाब।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के शिवाजी तालाब पर आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ ब्रती महिलाओं व पुरुषों का आस्था का जन सैलाब देखने को मिला।

सुरक्षा की दृष्टिगत तहसील प्रशासन उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव व पुलिस प्रशासन पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद।