क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ ब्रती श्रद्धालुओं का शिवाजी तालाब पर जन सैलाब उमड़ा।

बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं का दिखा भारी जनसैलाब।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के शिवाजी तालाब पर आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ ब्रती महिलाओं व पुरुषों का आस्था का जन सैलाब देखने को मिला।

छठ के तीसरे दिन सन्ध्या अर्ध्य के रूप में जाना जाता हैं इस दिन सन्ध्या के समय ब्रती महिलाए व पुरूष डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर छठी मईया से अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करतें हैं।वही मंगलवार को सुबह 6 बजें से उगते हुए भगवान भास्कर को(सूर्य देवता)को अर्ध्य देकर पूजा पूर्ण करतें हैं।

वही घर पर जाकर आस्था का महापर्व छठ का समापन करतें हैं।

आज दिन सोमवार की रात्रि में स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं तथा शिवाजी तालाब पर गंगा आरती का बहुत ही मनमोहक ढंग से वाराणसी से आये बटुक द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन रहें व डॉ मिथिलेश कुमार गुप्ता रहें।

वही इस पर्व को मूर्त देने के उद्देश्य से जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल व महामंत्री दीपक शाह और समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें वही श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी,नन्दलाल अग्रहरि,कमल कुमार कानू,एडो0 पंकज अग्रहरि(बुल्लू)राजकुमार अग्रहरि,आदि समेत छठ घाटों पर चक्रमण करते रहें वही संचालन एडो0रामपाल जौहरी व अविनाश वाह वाह गुप्ता ने किया।
सुरक्षा की दृष्टिगत तहसील प्रशासन उप जिलाधिकारी निखिल यादव व तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता वही पुलिस प्रशासन पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह के अगुवाई में कस्बा प्रभारी जयशंकर राय व महिला थाना अध्यक्ष सन्तु सरोज सहित छठ घाटों पर चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद दिखे।