क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जमीन विवाद में महिला और उसके पति के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दंपती के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जोरूखाड़ निवासी लीलावती देवी पत्नी रमेश ने प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार 24 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास गांव के ही रामधनी पुत्र स्व. तपेसर, मिट्ठू पुत्र स्व. तपेसर, मुनिया देवी पत्नी रामधनी और सुनीता देवी पत्नी जितेंद्र ने उनके घर के सामने खड़े होकर जमीन विवाद को लेकर उनके पति को गालियां देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने और उनके पति ने इसका विरोध किया, तो रामधनी ने टांगी से उनके पति पर हमला कर दिया। वहीं अन्य लोगों ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से दोनों की पिटाई कर घायल कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि जब वह बीच-बचाव करने गईं तो उसे भी मारा-पीटा गया। दोनों पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी पक्ष वहां से भागते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।