क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में छठ पर्व की छटा बिखरी, खरना पर उमड़ी महिलाओं की आस्था की भीड़
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत श्रद्धा और भक्ति के साथ आरंभ हो चुका है। रविवार को पर्व के दूसरे दिन खरना के अवसर पर सैकड़ों व्रती महिलाएं नगर के शिवाजी तालाब स्थित छठ घाट पर पहुंचीं और स्नान के बाद सूर्यदेव की पूजा की ।
चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी। दूसरे दिन रविवार को महिलाओं ने खरना का पारंपरिक अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न किया। घरों में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से गुड़-चावल की खीर ,रोटी बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया। इसके उपरांत व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास प्रारंभ किया, जो अगले दो दिनों तक चलेगा।
छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए। नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन की ओर से घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर नाव के माध्यम से बचावकर्मी तैनात रहे। पुलिस कर्मियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान लगातार गश्त कर महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की।
