क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चोरी, दुद्धी में बढ़ी चोरी की घटनाएं बनी पुलिस के लिए चुनौती।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) थाना क्षेत्र के मल्देवा गांव में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित शिवप्रसाद जायसवाल पुत्र लगनप्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 11 ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि घटना 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। पीड़ित की पत्नी अपनी पुत्री को ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन गई थीं और रात में अकेली होने के कारण अपने भाई चुन्नू के घर रुक गईं।

जब 26 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे घर पहुंचीं तो देखा कि अंदर का दरवाजा तोड़ा गया है और आलमारी टूटकर बिखरी पड़ी थी। उसमें रखे शादी के लिए तैयार किए गए जेवरात, जैसे दो सोने के मंगलसूत्र, दो झुमके, दो सीकड़ी, मांगटीका, चांदी की हसुली, सोने की अंगूठी और नथिया आदि सारे जेवर चोरी हो गए थे। उस समय पीड़ित भी अपने पिता का इलाज कराने गढ़वा (झारखंड) गया हुआ था।
पीड़ित के लौटकर आने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
गौरतलब है कि दुद्धी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में चोरी की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं, वहीं लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।