क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

छठ पर्व को लेकर एडिश्नल एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ कि शांति समिति की बैठक,मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)छठ पर्व को लेकर दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ एडिश्नल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।सोनभद्र एडिश्नल एसपी ने पर्व को लेकर ज़िमेदार लोगों से छठ घाटों के बारे में पूछ ताछ की कि किसी भी प्रकार का छठ घाट पर छठ ब्रती महिलाएं व पुरुषों के साथ किसी भी तरह का दिकत नही होनी चाहिए।एडिश्नल एसपी ने ज़िमेदार लोगों को यह भी बताया कि अधिक पानी वाली जगहों पर तैराक की व्यवस्था रहनी चाहिए वही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती रहेगी।वही दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र सिंह ने कहा कि खलफसाद करने वाले विद्रोहियों को पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वही महिला थाना अध्यक्ष सन्तु सरोज ने कहि की छठ के दौरान मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी,कस्बा इंचार्ज जय शंकर राय ने सभी को अस्वस्थ किया कि सुरक्षा में कमी नही की जाएगी।नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने घाटों पर साफ सफाई को लेकर कहा किसी प्रकार का दिकत नही होने दिया जाएगा।इस मौके पर जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल,रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी सदर फत्तेह मोहम्मद खान,महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता,राजकुमार अग्रहरि,कमल कुमार कानू,सुरेन्द्र अग्रहरि,विष्णु कांत तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।