क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सर्प दंश से बालक घायल,सीएचसी में इलाज जारी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय तहसील क्षेत्र ग्राम बघाडू में एक 12 वर्षीय बालक मिथिलेश कुमार पिता रामराज को घर के बाहर बाया पैर में सर्प काट लिया जिससे बालक घायल हो गया।परिजनों द्वारा इलाज के लिए दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी हैं।
