क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बंद पड़े मकान में चोरों ने किया लाखों के जेवरात पर हाथ साफ।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा से सटे मल्देवा गांव में बंद पड़े मकान में बीती रात्रि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घरों में रखें कीमती जेवरों पर किया हाथ साफ।बताया जाता हैं कि मल्देवा गांव निवासी बिजली विभाग से रिटायर्ड शिव प्रसाद के सुने मकान के ताला तोड़कर शादी के लिए अलमारी में रखें जेवरात को चोरी कर लिया हैं।पीड़ित शिव प्रसाद की पत्नी मायके दुद्धी वार्ड नम्बर 4 के निवासी सुरेश प्रसाद के घर छट्ठ मनाने के नियत से आई थी तथा बीती रात को लगभग 11 बजें अपनी बिटियां को दिल्ली जाने के लिए मुरी एक्सप्रेस पकड़ाने रेलवेस्टेशन गई थी।बिटिया को गाड़ी पर बैठाने के बाद अपने मायके में आ गई।दिन रविवार को दोपहर करीब 12 बजें जब अपने मकान पर पहुँची तो देखी की मेन गेट का ताला टूटा हुआ हैं मकान के अंदर जाने पर आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ हैं व उसमें रखे सामान फर्श पर बिखरा पड़ा हुआ मिला।जब महिला जेवरों की तलाश करने लगी तो जेवर गायब थी देखकर सन्न रह गई। वही चोरी की घटना के बारे में जिसकी सूचना मकान मालिक शिव प्रसाद ने दुद्धी कोतवाली को दिया। वही प्रभारी निरिक्षक स्वतन्त्र सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर इस घटने में सामिल चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
