क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

(स्व0 सुरेश प्रसाद हलवाई,फाईल फ़ोटो)
दुःखद दुद्धी मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह के पैतृक शोक,नही रहे पिता सुरेश प्रसाद हलवाई।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के रहने वाले भाजपा दुद्धी मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह के पिता सुरेश प्रसाद हलवाई के 66 वर्ष की अवस्था मे बीती रात्रि निधन हो गई।

स्व0 सुरेश प्रसाद महीनों से काफी अस्वस्थ चल रहें थे,पिता के मृत्यु से दुद्धी मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह सहित मृतक के पूरा परिवार शोक में डुबा हुआ हैं।कस्बे में जब मौत की खबर जैसे ही कानो कान फैली तो निवास स्थान पर चाहने वालों की तांता लग गई।मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने बताया कि आज रविवार को अंतिम यात्रा कर 12 बजें दिन में कनहर व ठेमा नदी के संगम तट पर चिता को मुख्यअग्नि दी जाएगी।
