क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कृपाओं की माता तीर्थ स्थल चर्च हुआ जगमग आयोजन कर तीर्थ स्थल से रविवार को 18 वॉ नगर में निकलेगी शोभायात्रा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार की शाम स्थानीय नगर के रेलवेस्टेशन रोड में स्थित कृपाओं की माता तीर्थ स्थल चर्च हुआ जगमग,आयोजन कर तीर्थ स्थल से 18 वॉ रविवार की दोपहर 2 बजें निकलेगी स्थानीय नगर में शोभायात्रा।वही शनिवार की शाम से ही चर्च परिसर में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।

फादर टाइट्स लोबो ने जानकारियां देते हुए बताया कि ईसाई धर्म के लिए वार्षिक उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता हैं।आज वही श्रद्धालुओं का दर्शन कार्यक्रम चल रहा हैं।

वही कल सुबह से ही प्राथर्ना सभा व बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वही कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजें से धर्मगुरुओं व श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाला जाएगा।फादर ने यह भी जानकारियां दी कि शोभायात्रा रेलवेस्टेशन रोड से होते हुए कलकल्ली बहरा से रामनगर होकर म्योरपुर मोड़ से टाऊन क्लब मैदान होते हुए चर्च की ओर प्रस्थान करेगी।वही कृपाओं की माता चर्च परिसर में आकर सभी श्रद्धालुओं जलपान कर कार्यक्रम के बाद समापन किया जाएगा।


इस मौके पर धर्मगुरु सहित ईसाई समुदाय के श्रद्धालु सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।