क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर दुद्धी सीओ ने मनाई दीपावली, बच्चों को बांटी मिठाई व कपड़े।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) प्रकाश पर्व दीपावली पर उपहार देने और खुशियां बांटने का दौर जारी है। हर कोई इस दीपावली को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में रविवार को छोटी दीपावली के अवसर पर दुद्धी क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार राय खजुरी स्थित मुसहर बस्ती के गरीब परिवारों के बीच पहुंचे।

अपराह्न करीब तीन बजें सीओ राजेश कुमार राय बस्ती पहुंचे और वहां बच्चों को मिठाई, अन्न तथा कपड़े उपहार के रूप में वितरित किए। दीपावली की शुभकामनाएं प्राप्त कर मुसहर परिवारों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि दीपावली के अवसर पर गरीब परिवारों के बीच जाकर त्योहार मनाने का विचार पहले से ही बनाया गया था। आज इन परिवारों के साथ दीपावली मनाने का यह पल हमेशा यादगार रहेगा।