क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ब्रेकिंग-नगवा में चाचा ने भतीजे पर धार दार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव के युवक जीत सिंह(21)पिता पाँचू सिंह निवासी नगवा को चाचा छट्ठु सिंह(40)पिता बुद्धु राम निवासी नगवा ने अपने ही भतीजे पर आज दिन रविवार को शाम काल लगभग6:30 बजें कुल्हाड़ी से गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मेरे लड़के को शाम के वक्त कुल्हाड़ी से मार कर मौके से खूनी भाई फरार हो गया।
