Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

आज से प्रभावी रहेगा सुल्तानपुर में रूट डायवर्जन!

सुल्तानपुर –भारीवाहन .हल्के वाहन एवं ई –रिक्शा का डायवर्जन /रूट प्रबंधन दिनांक 18.10.2025 से दिनांक 20.10.2025 को दीपोत्सव के कार्यक्रम समाप्ति तक की अवधि के लिए निम्न प्रकार से किया गया है!

1. सुलतानपुर की ओर से आने वाले मालवाहक भारी वाहन, ट्रक,ट्रैक्टर, आदि भारी वाहनों को कूरेभार से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से उनके गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया गया है ।
2. हलियापुर की तरफ , मुजेश कट की तरफ से ,पीढी रोड व अन्य मार्गो से आने वाले मालवाहक ,भारी वाहन ,ट्रक,ट्रैक्टर व आदि भारी वाहनों को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से उनके गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया गया है ।
3. रायबरेली की ओर से आने वाले मालवाहक, भारी वाहन, ट्रक,ट्रैक्टर व आदि भारी वाहनों को हलियापुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से उनके गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया गया है ।
4. शहर सुलतानपुर के अन्दर चौक क्षेत्र मे त्योहारो के दृष्टिगत खरीददारी आदि के कारण अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की संभावना है जिससे चौक क्षेत्र मे मध्यम वाहन,ई-रिक्शा आदि के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है ।

क्षेत्राधिकारी यातायात
सुलतानपुर!