क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में छात्राओं को दी गई व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी। दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में शनिवार को व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत आईसीए एजुकेशन स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से छात्राओं को कंप्यूटर संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान बच्चों को आधुनिक युग में तकनीकी सुविधाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका समायरा खान ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक छात्रा को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि यही भविष्य में रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं को करियर से जुड़े सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रितिका श्रीवास्तव ने छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी प्रशिक्षण कार्यशालाएं छात्राओं को स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में कुमारी अंजली, पुष्पा, मंजुलता सहित विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
