दीपावली नजदीक आते ही कस्बे और आसपास जुआड़ी सक्रिय, पुलिस बनी दर्शक
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्प्डक-सेराज खान)

दीपावली नजदीक आते ही कस्बे और आसपास जुआड़ी सक्रिय, पुलिस बनी दर्शक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दीपावली त्योहार नजदीक आते ही दुद्धी कस्बे और आसपास के इलाकों में जुआ खेलने का दौर तेजी से बढ़ गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लऊआ नदी किनारे, बिडर तथा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में इन दिनों रातभर ताश के पत्तों पर किस्मत आजमाने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
जुआ के इस तेहवारी कारोबार में जहां युवा वर्ग बड़ी तादाद में शामिल हैं, वहीं उम्रदराज लोग भी दांव लगाने से पीछे नहीं हैं। परिणामस्वरूप कई लोग भारी रकम हारकर कंगाल हो रहे हैं जबकि कुछ की किस्मत चमक रही है।
लोगों का कहना है कि पुलिस महज मूकदर्शक बनी हुई है, जिससे जुआ खेलने वालों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे अवैध खेलों पर तत्काल रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
