1 min read

झारो रेलवे क्रॉसिंग के पास भीषण हादसा, म्योरपुर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्प्डक-सेराज खान)

झारो रेलवे क्रॉसिंग के पास भीषण हादसा, म्योरपुर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी-म्योरपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। म्योरपुर निवासी नीरज उर्फ गोलू (21) पुत्र जयप्रकाश सोनी की बाइक झारो रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे खड़े पिलर से टकरा गई। भीषण टक्कर के साथ ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलू शाम करीब 6 बजे दुद्धी से घर लौट रहा था।

अचानक संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक सीधे पिलर से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. सुनील ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक नीरज अपने पिता की पान दुकान पर बैठता था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिवार के एक भाई और दो बहनें पहले से विवाहित हैं, जबकि गोलू अभी अविवाहित था।
परिजनों ने बताया कि नीरज एक मुकदमे के सिलसिले में दुद्धी कोर्ट आया हुआ था। कोर्ट का काम निपटाने के बाद वह शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक से वापस म्योरपुर लौट रहा था। इसी दौरान झारो रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई।बेटे की असमय मौत से परिवार समेत पूरे गाँव में शोक की लहर है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।