1 min read

सोनभद्र पुलिस की साइबर टीम की बड़ी सफलता, ठगी के ₹1.45 लाख पीड़ित को लौटाए

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्प्डक-सेराज खान)

सोनभद्र पुलिस की साइबर टीम की बड़ी सफलता, ठगी के ₹1.45 लाख पीड़ित को लौटाए।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जिले की साइबर टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ऑनलाइन ठगी के शिकार एक युवक के खाते में ₹1.45 लाख की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राहुल कुमार, जो फिलहाल लोको कॉलोनी थाना चोपन में रह रहे हैं, के साथ 17 जुलाई 2025 को अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹1.45 लाख की ठगी की थी। पीड़ित ने 19 जुलाई को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना चोपन की साइबर टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम ने एनसीआरपी पोर्टल से प्रकरण का विश्लेषण करते हुए त्वरित कार्रवाई की और जम्मू-कश्मीर स्थित एचडीएफसी बैंक खाते में फ्रॉड की गई ₹95,000 की धनराशि को होल्ड कराया। आवश्यक ईमेल पत्राचार और सबूत जुटाने के बाद यह राशि आवेदक के मूल बैंक खाते में सीओ नगर रणधीर मिश्रा की मौजूदगी में वापस कराई गई।
इससे पूर्व, 23 अगस्त 2025 को आवेदक के खाते में ₹50,000 की धनराशि वापस कराई जा चुकी थी। इस तरह कुल ₹1,45,000 रुपये की पूरी रकम सफलतापूर्वक रिकवर कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
धनराशि वापस कराने वाली टीम में थाना चोपन प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और साइबर हेल्प डेस्क के आरक्षी सुनील कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि फर्जी ट्रेडिंग ऐप, व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप्स, लाइक-रिव्यू के बहाने घर बैठे कमाई के झांसे में न आएं। किसी भी केवाईसी अपडेट या बैंक मोबाइल खाते से जुड़ी संदिग्ध कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें। किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।