क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
डिलीवरी बाय बाइक ने सड़क किनारे चल रही महिला को मारी टक्कर, महिला सहित बाइक सवार घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा भट्टी मोड़ के पास मंगलवार की शाम डिलीवरी पार्सल लेकर जा रहे एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही महिला से टकरा गई। हादसे में महिला व बाइक सवार दोनों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार डुमरडीहा निवासी फुलझरिया देवी (37) पत्नी मानसिंह मंगलवार की शाम करीब सात बजे भट्टी मोड़ से सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान भट्टी मोड़ से पहले संतोष किराना दुकान के सामने दुद्धी की ओर जा रहे एक डिलीवरी बाय बाइक सवार युवक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक ओम प्रकाश (18) पुत्र रामनरेश निवासी महुअरिया ,बाइक से पार्सल बैग लेकर दुद्धी की ओर जा रहा था। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।