क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सब्जी विक्रेता महिला की 80 हजार रुपये सब्जी मार्केट में गिरी,महिला के रो रो कर बुरा हाल।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दिन बुद्धवार को दूसरी मीटिंग 3 बजें होटल में नास्ता करते वक्त महिला ने पेटिकोट के पॉकिट में से रखें हुए अच्छी खासी रकम 80 हजार रुपये उसी रुपये में से किए हुए नास्ता का रुपये दी फिर उसी जगह पॉकिट में रुपये रख दी होटल से नास्ता करने के बाद फुटपात पर सब्जी मार्केट में लगभग 200 मीटर की दूरी पर अपने दुकान पर सब्जी बेचने लगी लगभग तीन घण्टे बाद देखी तो पेटिकोट में रखें हुए रुपये गायब था।

महिला इधर उधर बाए दाये चारों ओर देखी तो महिला के होश उड़ गए महिला हल्ला गुल्ला करने लगी रुपये का कोई पता नही चल सका।महिला मिना देवी पत्नी शिव शंकर निवासी रजखड़ का रो रो कर बुरी हाल हो गई हैं।मौके पर लोग समझाते बुझाते रहें पर महिला अचेत अवस्था में पड़ी रही।घरवालों ने महिला को किसी तरह से घर ले गए।