क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्षेत्रीय क्रीड़ा रैली एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में आयोजित क्षेत्रीय क्रीड़ा रैली एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 (पूर्वांचल जोन) का समापन मंगलवार को उत्साह और हर्षोल्लास के बीच हुआ। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र कमलेश यादव रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपकनिष्ठ बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर और 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर संध्या ने चैंपियनशिप अपने नाम की।
कनिष्ठ बालिका वर्ग में 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में अंजनी ने विजय प्राप्त कर चैंपियन बनीं।
कनिष्ठ बालक वर्ग में प्रेम कुमार ने 800 मीटर और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के अंकित ने 800 मीटर, 1500 मीटर और 500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन का खिताब जीता।
ओवरऑल चैंपियनशिप में सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी ने 44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी ने 42 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी ने 35 अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य एवं संयोजक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की प्रधानाचार्या डॉ. रितिका श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।
इस अवसर पर लाल मोहम्मद, अम्बर गोंड, राकेश कन्नौजिया, धनंजय, अजय कुमार सिंह, ऋषिकेश पाठक, फैजान, शेख मोहम्मद, हाशिम और अभिजीत त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।