Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

श्री दुर्गा माता पूजा समिति गोलाघाट पुराना पुल द्वारा ‘दुरदुरिया’ कार्यक्रम सम्पन्न, सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल!

सुलतानपुर – श्री दुर्गा माता पूजा समिति, गोलाघाट पुराना पुल द्वारा आयोजित दुरदुरिया कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस पारंपरिक कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर माता दुर्गा के चरणों में पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएं मांगीं।
माता रानी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं दुरदुरिया अनुष्ठान में शामिल हुईं। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीतों की गूंज और देवी जयकारों से पंडाल का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस धार्मिक आयोजन में उमेश मिश्रा, सचिन मिश्रा, तथा राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा। वहीं, बीजी मोबाइल द्वारा तकनीकी व प्रबंधकीय स्तर पर अहम योगदान दिया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि “यह कार्यक्रम हर वर्ष दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता है, ताकि सनातन परंपराओं का संरक्षण और समाज में मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा का संदेश प्रसारित हो।”
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण और सामूहिक भोग का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।