क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
रजखड़ घाटी के ऊपर जंगल मे मानव का कंकाल मिलने से हड़कम्प,पुलिस जांच में जुटी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के सड़क से लगभग 100 मीटर के आस पास जंगल में एक कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताविक चौकीदार द्वारा जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुँचकर खोज बिन शुरू कर दी।
दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार द्वारा सूचना मिली की घाटी के ऊपर जंगल मे शरीर के कुछ अंश का कंकाल मिला हैं।लगभग 12 बजें सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर देखा गया तो मौके से तिरपाल मिली और छत्त विछत्त कंकाल मिली हुई हैं जिसमे पुलिस के जवानों और फॉरेंसिक टीम द्वारा लगभग घण्टों मसक्त के बाद कंकाल जुटाने में कामयाबी मिली हैं अब जांच के बाद कुछ कहना सम्भव होगा।