Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

सुल्तानपुर की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन।

सुल्तानपुर – जिले की प्रमुख व्यवसाई, समाजसेवी और एस.राज ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सोनी की पुत्री प्रियम राज रस्तोगी ने मिसेज_इंडिया_ग्लोब प्रतियोगिता में रनर अप आल इंडिया का खिताब अपने नाम कर किया जिले एवं परिवार का नाम रोशन की
जिले में आगमन पर अंकुरण फाउंडेशन की टीम ने किया अभिनंदन एवं सम्मान।
इस उपलब्धि के लिए प्रियम एवं उनके परिवारिजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हैं अंकुरण फाउंडेशन सुल्तानपुर की ओर से।