क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महारानी रानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर आदिवासी वीरांगना गोंडवाना की गौरव फूल नहीं चिंगारी है।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के पड़ौसी गांव मल्देवा में दिन रविवार को आदिवासी वीरांगना महारानी दुर्गावती जयंती समारोह आज दिनांक 05.10.2025 को महारानी रानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर आदिवासी वीरांगना गोंडवाना की गौरव फूल नहीं चिंगारी है गोंड वंश की नई है सबसे पहले 52 गढ़ 57 परगना प्रकृति शक्ति यो का आवाहन कर पूजन अर्चन प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश सिंह गोंड राष्ट्रीय सचिव गोंडवाना गोंड महासभा के झारखंड प्रांत से रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में आदिवासियों को वीरांगना की तरह शक्तिशाली नारी के रूप में प्रदर्शित करते हुए एक सशक्त नारी के रूप में अपने समाज के लोगों से आवाहन किया कि आप भी वीरांगना महारानी की तरह उनकी वीरता गौरव गाथा को नमन करते हुए आप भी बढ़े।

कार्यक्रम के मुख्य धर्माचार्य अनिल सिंह पाया सहायक धर्माचार्य देव मुनि सिंह रहे साथ ही साथ गढ़वा जिला के सचिव रामकुमार रहे कार्यक्रम में सबसे पहले वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित मुख्य अतिथि द्वारा और साथ में सभी लोगों ने माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति कार्यक्रम के संयोजक फौजदार सिंह परस्ते जिला अध्यक्ष आदिवासी महासंघ वीरांगना ,शिखा सिंह अध्यापिका,अमरेश कुमार जिला अध्यक्ष यादव महासभा,एकलाख अंसारी जिला महासचिव कांग्रेस समिति गढ़वा,अनिल सिंह आयाम,राकेश सिंह मरकाम ,राजेश कुमारआयाम,अवधेश कुमार, रामपाल राजकुमार देव कुमार और शिवकुमार आयाम जी उपस्थित रहे।