क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
क्रिकेट टूर्नामेंट का अध्यक्ष सुमित सोनी हुए सचिव रजत राज को बनाया गया-खेल प्रेमियों में हर्ष।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर में खेल एक त्यौहार को लेकर आज दिन रविवार को टाऊन कलब मैदान पर बैठक कर सर्व समति से अध्यक्ष व सचिव का चुनाव सम्पन्न किया गया।टाऊन क्रिकेट कलब मैदान में होने वाली क्रिकेट खेल को लेकर सन 2025-2026 का अध्यक्ष सुमित सोनी को बनाया गया वही सचिव रजत राज को बनाया गया हैं।अध्यक्ष व सचिव बनाये जाने पर टाऊन कलब के खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा हैं।मौके पर महबूब खाँ,सुनील कुमार जायसवाल,गांधी खाँ, सलीम खाँ,टुन्नू खाँ,जबि खाँ(बाबू डॉन)अंकुर बच्चन,सागर,निशांत मोहन,निशु जौहरी,गौरव सोनी,निरंजन अग्रहरि सहित दर्जन भर खेल से सम्बंधित लोग मौजूद रहें।