क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
महिला की हत्या या विषैली जीव काटने से मौत,आरोप,जांच की विषय,पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी खुलासा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)रविवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाबर के शाहपुर में सन्दिग्ध परस्थितियों में एक 20 वर्षीय विवाहिता महिला की विषम स्थिति में खेत मे शव मिलने सनसनी फैल गई।मृतक राजकुमारी (20)वर्ष पति अमिताभ निवासी जाबर के रूप में पहचान हुई।
घटना दशहरा के दिन की हैं 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन मृतिका राजकुमारी अपने सास के साथ गाय चराने के वास्ते खुटा में गाय को लहासने गई थी अपने घर से लगभग 500 सौ मीटर की दूरी पर,जहाँ पर सास एक गाय को खुटी वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मृतिका गाय को चरने के वास्ते खुटने गई।जब सास ने बहु को नही देखी तो इधर उधर देखने लगी बहु को न देख सास ने अपने घर आकर परिवारजनों को बताई घर वालों ने इधर उधर तलाशना शुरू किया पर मृतिका की कोई पता नही चल पाई।यह जानकारियां मृतिका की सास ने दी हैं।
आज चार दिन बाद पिपराडीह निवासी घास काटने वाली द्वारा लगभग सुबह 7:30 बजें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल को सूचना दी कि एक महिला खेत में मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं ग्राम पिपरडीह में चूंकि मृतिका के घर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पिपरडीह लग जाता हैं।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने मृतक के परिजनों को जानकारियां दी खोज बिन सुरू हुई तो महिला की शव विषम परस्थितियों में पाई गई।शव में कीड़ा लग चुकी थी,शव मिलते ही ग्राम प्रधान द्वारा दुद्धी पुलिस को सूचना दी।दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि बहुत ही परेशानियों के साथ पुलिस के जवान कस्बा इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को ग्रामीणों व परिजनों की मदद से कीचड़ से बाहर निकाला, इसके बाद घटना स्थल से फोरेंसिक टीम पहुँच कर जांच की।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस के लिए भेजी गई।वही जानकारी देते हुए एसएचओ स्वतन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को लगभग 9 बजें जानकारी मिली पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
मृतिका के पिता राम दनी भुइयां ने मीडिया को बताया कि हम अपने बिटियां की शादी ग्राम जाबर में अमिताभ कुमार भुइयां के हाथों किए थे सन 2022 में मेरी बेटी की एक भी बाल बच्चा नही था मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाया कि बिटियां की पति व सास हमेसा ताना देते रहते थे कि हम दूसरा शादी करेंगे हमेशा दारू के नशे में होकर मारते पीटते रहतें थें आरोप लगाते हुए मृतिका के पिता ने कहा कि हमारे बिटियां को मारा गया हैं जिस तरह से पूरे जिस्म पर दाग धब्बे और चोट की निशान देखने को मिल रहा हैं यह साजिश के तहत मारा गया हैं मृतिका के भाई ने भी आरोप लगाया कि मेरा बहन को मारा गया हैं सजा दिवाकर रहेंगे।दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मृतिका की पति ने प्रार्थना पत्र दिया हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहना सम्भव हैं वैसे पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं।