क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
आकाशीय बिजली की चपेट में आई किशोरी, सीएचसी दुद्धी में भर्ती।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में मंगलवार शाम लगभग सात बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोरी घायल हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, रन्नू निवासी पूजा कुमारी (13) पुत्री शिवप्रसाद मंगलवार शाम अपने घर में भोजन निकाल रही थी। इसी दौरान तेज गरज व चमक के साथ शुरू हुई बरसात के दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अचेतावस्था में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सक ने बताया कि पूजा को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।