1 min read

युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, सीएचसी दुद्धी में भर्ती

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, सीएचसी दुद्धी में भर्ती।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के झारो गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारो निवासी हीरा सिंह (18) पुत्र बालचंद ने शाम लगभग चार बजे किसी बात को लेकर अपने घर में ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहाँ चिकित्सक डॉ. विनोद की देखरेख में उसका उपचार जारी है।