क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रजखड़ तिराहे के पास बाइक अनियंत्रित, साला-जीजा गंभीर रूप से घायल, एक रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजखड़ गांव तिराहे के पास रविवार दोपहर एक पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे उस पर सवार साला-जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा दोपहर करीब 2 बजे रजखड़ तिराहे से लगभग सौ मीटर आगे तथा कोतवाली से मात्र सौ मीटर पहले की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक राजेश कुमार (22) पुत्र श्रीकिशुन निवासी बघाडू अपने जीजा हरदेव (30) पुत्र छोटेलाल निवासी मुर्धवा खाड़पाथर, को लेकर नगवा से हथवानी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर जोरदार तरीके से गिर पड़े।
दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. शाह आलम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि हरदेव की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि राजेश का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है।