क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
झारोकला मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत, दो गंभीर घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झारोकला गांव के पास शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में एक मासूम बच्ची भी घायल हुई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुम्हान गांव निवासी मिथलेश (28) पुत्र उपाध्याय कुशवाहा अपनी 10 वर्षीय बेटी अंजलि और पड़ोसी सोनू गोंड़ (22) पुत्र संदेश लाल गोंड़ के साथ एक बाइक पर सवार होकर मनबसा से रामलीला देखकर घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही उनकी बाइक झारोकला बाजार से लगभग 500 मीटर पहले पहुंची, तभी सामने से झारोकला से मनबसा की ओर आ रहे बाइक सवार जिंदलाल (30) पुत्र हीरालाल निवासी मनबसा से आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें सोनू गोंड़ की हालत गंभीर होने के कारण दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिथलेश और जिंदलाल को गंभीर चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, मिथलेश की बेटी अंजलि को हल्की चोटें आने पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक सोनू के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक सोनू तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था।