क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
डुमरडीहा की मां-बेटी सड़क हादसे में घायल,बेटी रेफर।
दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) रविवार सुबह डुमरडीहा से बघाडू जा रही मां-बेटी सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे पिपराही मोड़ पर हुआ, जहां दुद्धी से धनौरा जलपा की ओर जा रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में डुमरडीहा निवासी सावित्री देवी (65) पत्नी शिव प्रसाद और उनकी बेटी तारावती (35) पत्नी मोतीलाल घायल हो गईं। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण चिकित्सकों ने तारावती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि सावित्री देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक विंद कुमार अपनी दादी व बुआ को लेकर बघाडू जा रहा था, तभी पिपराही मोड़ पर यह हादसा हो गया। हादसे में मामूली रूप से घायल चालक बिंद ने बताया कि घटना के बाद दूसरे बाइक सवार युवक ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को दुद्धी सीएचसी पहुंचाया और उसके बाद मौके से फरार हो गया।
हालांकि पीड़ितों ने बाइक का फोटो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है।