दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बुधवार सुबह म्योरपुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
पहली घटना म्योरपुर क्षेत्र के बमडीहा पुराना स्कूल के पास रात लगभग 9 बजे हिंडाल्को से ड्यूटी कर लौट रहे श्रवण (20) पुत्र रामकिशुन निवासी देवरी की मौत हो गई। श्रवण जैसे ही अपनी बाइक से बमडीहा पहुंचे, सामने से आ रही सब्जी लदी पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रवण का सिर धड़ से अलग हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की बाइक की डिग्गी में बहन की शादी का आमंत्रण पत्र मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घर वालों व ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। श्रवण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन है जिसकी शादी दशहरे के बाद होनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
वहीं दूसरा हादसा इसी समय म्योरपुर थाना क्षेत्र के झुनूरगुटर गांव के ढालदार रास्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हीरामन (52) पुत्र पंचम निवासी परनी की मौके पर ही मौत हो गई। हीरामन ट्रेकर से नधीरा से घर लौट रहे थे कि अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया और वह इसके नीचे दब गए।
मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने बताया कि हीरामन मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में चार पुत्र हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।
इन दोनों हादसों से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्रभर में गमगीन माहौल है।
