दुद्धी महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का सफल आयोजन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का सफल आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) ‘सेवा पखवाड़ा’ के अवसर पर भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार ने परिसर की साफ-सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व रोवर्स प्रभारी मिथिलेश कुमार गौतम ने किया, जबकि संपूर्ण आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से महाविद्यालय परिसर की सफाई की।
प्राचार्य डॉ. यादव ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और सभी से आह्वान किया कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप स्वच्छता केवल बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक जीवन का भी आवश्यक अंग है। रोवर्स प्रभारी मिथिलेश गौतम ने छात्रों से अपने व्यक्तित्व, परिवार, समाज एवं राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया।
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर एकत्र कचरे को निर्धारित डस्टबिनों में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उपस्थित जनों ने आम लोगों से भी अपील की कि वे स्वयं स्वच्छ रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव के अलावा डॉ. राजेश भारती, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विवेकानंद, डॉ. राजेश यादव, डॉ. सचिन विश्वकर्मा, डॉ. अंकित चंद्रा, डॉ. गीता, डॉ. मालती, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. प्रियंका जायसवाल सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी — अजय कुमार, श्यामा, मृत्युंजय यादव, उमेश गुप्ता, सुरेश चंद्र, शहबाज खां, संतोष सिंह, नंद बिहारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
