दुद्धी वासियों की रेल सुविधा की माँग केंद्र तक पहुँची
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धीवासियों की रेल सुविधा की माँग केंद्र तक पहुँची।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का पुनः संचालन और राजधानी/नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के ठहराव की माँग अब केंद्र सरकार तक पहुँच गई है। इस जनहित मुद्दे को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया है।
लंबे समय से लखनऊ और दिल्ली जाने वाली नियमित रेल सेवाओं का अभाव स्थानीय जनता के लिए असुविधा का कारण बना हुआ है। शिक्षा हेतु युवाओं, कारोबार के लिए व्यापारियों और इलाज के लिए मरीजों को सुगम यात्रा में कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं।
अपना दल (एस) के दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की जनता की आवाज़ उठाकर यह माँग अनुप्रिया पटेल के समक्ष रखी थी, जिस पर उन्होंने तत्काल सकारात्मक पहल दिखाते हुए रेल मंत्री तक यह विषय पहुँचाया।
निरंजन जायसवाल ने कहा कि यह कदम इस बात का प्रमाण है कि अपना दल (एस) में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की आवाज़ को सम्मान दिया जाता है और जनता की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर तक प्राथमिकता के साथ सुना जाता है। उन्होंने दुद्धी की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय से उम्मीद जताई कि शीघ्र ही क्षेत्र की रेल समस्याओं का समाधान होगा।
