नहर निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नहर निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ घोरपा गांव में गुरुवार को कनहर सिंचाई परियोजना के माइनर नहर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बैरखड़ गांव का 18 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बैरखड़ निवासी उपेंद्र कुमार (18 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे माइनर नहर निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। सरिया उलझने पर जब वह उसे सीधा करने लगा तो सरिया ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट लगते ही उपेंद्र बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही बेसुध हो गया।
साइट पर मौजूद सहकर्मी मजदूरों ने निजी साधन से उसे सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना में मारे गए उपेंद्र की स्थिति परिवार में बेहद संवेदनशील बताई जा रही है। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत से गांव और परिवार दोनों में गहरा शोक छा गया है।
निर्माण स्थल पर उपेंद्र के साथ उसी गांव के मजदूर दयाशंकर और एक अन्य साथी लगे थे। वहीं मिस्त्री नुमान और ओमप्रकाश निर्माण कार्य करा रहे थे।
ग्राम प्रधान उदयपाल बैरखड़ ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि नहर निर्माण किस कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य बिना सेफ्टी और सुरक्षा इंतजाम के चल रहा था। प्रधान ने मृतक परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही और प्रशासन से मामले की गहन जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मजदूरों की जान की सुरक्षा के लिए बुनियादी इंतजाम तक नहीं किए गए, जिससे एक परिवार का चिराग बुझ गया।
