1 min read

दुद्धी में एकदिवसीय खेल महोत्सव, विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में एकदिवसीय खेल महोत्सव, विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय रामलीला (टीसीडी) खेल मैदान पर जन शिक्षा समिति काशी प्रांत के तत्वावधान में संचालित भावराव देवरस शिक्षा समिति, सोनभद्र द्वारा एकदिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन महावीर सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।प्रतियोगिता की अध्यक्षता सोनाबच्चा अग्रहरि ने की।
इस अवसर पर ऊँची कूद, लंबी कूद, दौड़, गोला फेंक जैसी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जनपद भर से संचालित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुल 21 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल और प्रशस्ति पत्र हासिल किया। आयोजकों ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।
दुद्धी सरस्वती शिशु मंदिर से आयुष पटेल ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में तथा वैष्णवी ने 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुहाना ने 200 मीटर, आरसी ने 400 मीटर और सोनम ने गोला फेंक में बाजी मारी।शिशु वर्ग में आलया 50 मीटर, आशीष ने लंबी व ऊँची कूद में विजय प्राप्त की।दिव्यांग वर्ग में राकेश ने गोला फेंक व विकास ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान पाया।शाहगंज से साक्षी ने 100 और 400 मीटर दौड़ में दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।चोपन की रानी व बभनी के सोनू ने गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया। बभनी की ज्योति ऊँची कूद में प्रथम रही।कुदरी से शेर सिंह ने 600 मीटर व लंबी कूद में, देवदयाल ने 400 मीटर, ऊँची कूद व बाघ दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विंधमगंज, कोटा, कुदरी, म्योरपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए।
कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर, दुद्धी के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं में जितेंद्र तिवारी, मनोज पांडे, राजू, मानमती देवी, इशांक, नेहा, अंशु, रेखा, दीपा, अनीता देवी, गोविंद, मिथिलेश, आशीष तिवारी (म्योरपुर), सुनील शर्मा (चोपन), अनीता मौर्या, विवेक केसरी (शाहगंज) आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं संग मौजूद रहे।