1 min read

दुद्धी में सील अस्पतालों का संचालन फिर शुरू, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में सील अस्पतालों का संचालन फिर शुरू, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कस्बे में बिना पंजीकृत अस्पतालों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा कई बार नोटिस देने और अस्पतालों को सील करने के बाद भी संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दोबारा संचालन करने लगे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक विंढमगंज रोड स्थित एक चर्चित अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने कई बार छापेमारी कर नोटिस थमाया और सील किया। इसके बावजूद अस्पताल संचालक न जाने किसके दबाव या इशारे पर दोबारा संचालन शुरू कर चुके हैं। इसी तरह अमवार रोड पर स्थित बैंक के सामने एक गुमनाम बच्चों का एनआईसीयू भी पुनः चालू कर दिया गया है। बाहर से देखने पर अस्पताल बंद नजर आता है, लेकिन अंदर ‘अंडरग्राउंड’ तरीके से नवजात शिशुओं का एनआईसीयू चलाया जा रहा है। आरोप है कि यह अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों से सेटिंग करके बच्चों को बीमारी का हवाला देकर यहां लाते हैं और जमकर अभिभावकों का आर्थिक शोषण करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एसीएमओ/नोडल अधिकारी द्वारा इन अस्पतालों को सील कराया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर किसके इशारे पर दोबारा संचालन शुरू हो गया। यह मुद्दा इन दिनों कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने बताया कि सील अस्पताल के पुनः खुलने की अब तक कोई सूचना उनके पास नहीं आई है। वहीं, एसीएमओ/नोडल अधिकारी गुलाब शंकर यादव से इस मामले में मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव न होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।