क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बेल के सामने आ जाने से अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक बाइक सवार तीन युवकों की बाइक पतरिहा पुल के समीप अचानक बेल के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में नवनीत कुमार (18) पुत्र शिवबहादुर, मूल निवासी मझिआंव थाना भवनाथपुर (झारखंड), जो इन दिनों अपने नाना प्रेम भुइया के यहां डुमरा गांव में रह कर पढ़ता था, गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि नवनीत डुमरा गांव के ही अमर और दीपक मित्र के साथ महुली बाजार से बाइक द्वारा डुमरा लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों मित्रो को हल्की मामूली चोटें आईं, जबकि नवनीत के बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई।
ग्रामीणों की मदद से घायल नवनीत को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। वहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. सुनील ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए नवनीत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हादसे में युवक का दाहिना पैर फैक्चर होने की बात सामने आई है ।
घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
